Friday, April 18, 2025
Friday, April 18, 2025
Homeछत्तीसगढकोरबा में सड़क हादसे में 2 शिक्षकों की मौत: 2 घायल,...

कोरबा में सड़क हादसे में 2 शिक्षकों की मौत: 2 घायल, बारात से लौटते समय हादसा, पेड़ से टकराई कार – Korba News


छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में रविवार देर रात कार के पेड़ से टकराने से 2 शिक्षकों की मौत हो गई। 2 अन्य लोग घायल हो गए। दीपका-कुचेना मार्ग पर शक्तिनगर के पास यह हादसा हुआ।

.

सेंट जेवियर स्कूल, कोरबा के चार कर्मचारी बारात से वापस लौट रहे थे। रात करीब 12 बजे उनकी कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार में आगे बैठे खरमोरा निवासी 31 वर्षीय हिमांशु सिंह और एमपी नगर निवासी 30 वर्षीय सुभम दीप की मौके पर ही मौत हो गई।

पेड़ से टकराई कार, 2 शिक्षकों की मौत।

पीछे की सीट पर बैठे चंद्रभान और सत्यदेव गंभीर रूप से घायल हुए। दोनों को कोरबा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के समय कार की रफ्तार काफी तेज थी, जिस वजह से ये हादसा हुआ है।

पोस्टमॉर्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंपा जाएगा।

पोस्टमॉर्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंपा जाएगा।

घटना की सूचना मिलते ही स्कूल स्टाफ, मृतकों के परिजन मौके पर पहुंचे। दीपका थाने के सहायक उप-निरीक्षक खगेश राठौर ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया। पोस्टमॉर्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंपा जाएगा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular