ग्वालियर में दो बदमाश खुद को क्राइम ब्रांच का जवान बताकर बाइक सवारों के साथ आधे घंटे से ज्यादा समय तक उनकी गाड़ी पर घूमते रहे और फिर उनसे मोबाइल और 9 हजार रुपए छीन ले गए। यह वारदात मंगलवार रात माधवनगर गेट के पास हुई।
.
दोनों युवक सिरोल इलाके में बाइक सवारों को मिले थे। रात करीब 11:30 बजे देव रजक और रोहित निमेश नामक दो युवक सिरोल थाने पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई और अब क्राइम ब्रांच बनकर लूटपाट करने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है।
बताया गया है कि सिरोल निवासी देव रजक और रोहित निमेश अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे। तभी रास्ते में उन्हें पैदल आते दो युवक मिले। दोनों की कद-काठी अच्छी थी और वे पुलिसकर्मी जैसे लग रहे थे। पहले उन्होंने रौब झाड़ते हुए बाइक रुकवाई और फिर खुद को क्राइम ब्रांच का जवान बताकर बाइक पर सवार हो गए।
करीब आधे घंटे तक वे दोनों को बाइक पर घुमाते रहे, फिर माधवनगर गेट पर यह कहकर उनके मोबाइल और 9 हजार रुपए छीन लिए कि अगर किसी से कुछ कहा तो सीधे क्राइम ब्रांच के ऑफिस ले जाएंगे। जब देव और रोहित को अहसास हुआ कि उनके साथ ठगी हुई है, तो वे थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।
अब पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।