Homeमध्य प्रदेशक्राइम ब्रांच का जवान बनकर बदमाशों ने मोबाइल-रुपए छिने: युवकों की...

क्राइम ब्रांच का जवान बनकर बदमाशों ने मोबाइल-रुपए छिने: युवकों की बाइक पर घूमते रहे, बोले- किसी को बताया तो ब्रांच के ऑफिस ले जाएंगे – Gwalior News



ग्वालियर में दो बदमाश खुद को क्राइम ब्रांच का जवान बताकर बाइक सवारों के साथ आधे घंटे से ज्यादा समय तक उनकी गाड़ी पर घूमते रहे और फिर उनसे मोबाइल और 9 हजार रुपए छीन ले गए। यह वारदात मंगलवार रात माधवनगर गेट के पास हुई।

.

दोनों युवक सिरोल इलाके में बाइक सवारों को मिले थे। रात करीब 11:30 बजे देव रजक और रोहित निमेश नामक दो युवक सिरोल थाने पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई और अब क्राइम ब्रांच बनकर लूटपाट करने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है।

बताया गया है कि सिरोल निवासी देव रजक और रोहित निमेश अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे। तभी रास्ते में उन्हें पैदल आते दो युवक मिले। दोनों की कद-काठी अच्छी थी और वे पुलिसकर्मी जैसे लग रहे थे। पहले उन्होंने रौब झाड़ते हुए बाइक रुकवाई और फिर खुद को क्राइम ब्रांच का जवान बताकर बाइक पर सवार हो गए।

करीब आधे घंटे तक वे दोनों को बाइक पर घुमाते रहे, फिर माधवनगर गेट पर यह कहकर उनके मोबाइल और 9 हजार रुपए छीन लिए कि अगर किसी से कुछ कहा तो सीधे क्राइम ब्रांच के ऑफिस ले जाएंगे। जब देव और रोहित को अहसास हुआ कि उनके साथ ठगी हुई है, तो वे थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।

अब पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version