खरगोन जिले के नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) के संविदा कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। बुधवार को हड़ताल के दूसरे दिन 800 से अधिक कर्मचारी काम से दूर रहे। कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार को पोस्टकार्ड भेजकर अपनी बात रखी और स
.
हड़ताल के चलते जिले की टीकाकरण और अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो गई हैं। जिले में कुल 1180 स्वास्थ्यकर्मी कार्यरत हैं, जिनमें से अधिकांश इस आंदोलन में शामिल हैं। हालांकि लगभग 200 कर्मचारी सीधे तौर पर हड़ताल में शामिल नहीं हुए हैं।
करीब 800 कर्मचारियों ने सरकार को पोस्टकार्ड भेजे।
कर्मचारी प्रतिनिधियों ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में संविदा नीति 2023 लागू करने की घोषणा हुई थी, लेकिन यह अब तक लंबित है। इसी के विरोध में कर्मचारियों ने 1 अप्रैल से चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत की थी। शुरुआत काली पट्टी बांधकर की गई, फिर 16 अप्रैल को जिलास्तरीय प्रदर्शन कर अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी गई थी।
बुधवार को कर्मचारियों ने सरकार को लगभग 800 पोस्टकार्ड भेजे, जिनमें उन्होंने संविदा नीति लागू करने के साथ-साथ अप्रेजल प्रथा बंद करने और नियमितीकरण जैसी मांगें रखीं।