दावठा से राजौर मार्ग की तस्वीर।
मध्य प्रदेश सरकार ने वर्ष 2025-26 के बजट में खातेगांव विधानसभा क्षेत्र में 26.17 करोड़ से 10 सड़क मार्ग बनाने प्रावधान किया है। इन परियोजनाओं में खातेगांव नेशनल हाईवे बायपास से नगर तक सीसी रोड का निर्माण शामिल है। साथ ही कन्नौद से दावतपुरा, बुरूट से
.
नर्मदा परिक्रमा मार्ग का हिस्सा दावठा-राजौर मार्ग भी इसमें शामिल है।
विधायक आशीष शर्मा ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क कनेक्टिविटी की लंबे समय से मांग की जा रही थी।
सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया था
खेड़ी से हेलीपेड मार्ग का मामला विशेष रूप से महत्वपूर्ण था। इस सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव में बहिष्कार की घोषणा की थी। तब शिवराज सिंह चौहान के आश्वासन के बाद ही वोटिंग शुरू हुई थी।
इन इलाकों में होगा सड़क निर्माण
स्वीकृत परियोजनाओं में बागदी संगम आश्रम तक का मार्ग भी शामिल है। यह एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है। इसके अलावा सुलगांव से बंडी बायपास, हरणगांव से जूनापानी, लिंगापानी से घोटामंडली और रतनपुर से कावड़ मार्ग का निर्माण भी होगा। विधायक ने आश्वासन दिया है कि क्षेत्र की अन्य सड़क परियोजनाओं को भी जल्द मंजूरी मिलेगी।