राजगढ़ जिले के खिलचीपुर स्थित मंडी रोड पर हरियाली और सौंदर्यीकरण के लिए नगर परिषद ने 30 हजार रुपए की काली मिट्टी डलवाई। जिस पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर लिया। पार्षद मधुबाला-शम्भू मेवाड़े की शिकायत के बाद SDM और CMO ने अतिक्रमण हटाने के स्पष्ट निर्द
.
वहीं अतिक्रमणकारियों ने एसडीएम निवास के सामने ही एक बड़ी लोहे की गुमटी रख दी है। एसडीएम ने कहा अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे, अभी तक क्यों नहीं हटाया पता करवाते हैं।
नगरपरिषद के कर्मचारियों की मिलीभगत-रहवासी
स्थानीय नागरिकों ने मामले में नगर परिषद के कर्मचारियों की मिलीभगत की आशंका जताई है। उनका कहना है कि जब प्रशासनिक अधिकारियों के आदेशों को ही नजरअंदाज किया जा रहा है, तो आम जनता की शिकायतों की क्या सुनवाई होगी।
नगर परिषद की कार्यशैली सवालों के घेरे में- पार्षद
पार्षद मेवाड़े ने नगर परिषद की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए कहा कि “यह केवल अतिक्रमण का मामला नहीं, बल्कि नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर गहरा धब्बा है। यदि अधिकारियों के आदेशों की ही कोई अहमियत नहीं है, तो जनता को न्याय कैसे मिलेगा?”
अब स्थानीय जनप्रतिनिधि और रहवासी नगर परिषद के उच्च अधिकारियों से पारदर्शी और कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
टीम भेज कर पता करवाएंगे-एसडीएम
इस मामले को लेकर एसडीएम अंकित जैन ने कहा कि मैंने गुमटियों को हटाने के लिए कहा था, अभी तक क्यों नहीं हटाया गया। मैं पता करने के लिए टीम भिजवाते हैं।