Wednesday, April 23, 2025
Wednesday, April 23, 2025
Homeमध्य प्रदेशखिलचीपुर में प्रशासनिक आदेश के बावजूद नहीं हटा अतिक्रमण: SDM निवास...

खिलचीपुर में प्रशासनिक आदेश के बावजूद नहीं हटा अतिक्रमण: SDM निवास के सामने लगी गुमटी; 30 हजार की काली मिट्टी पर अवैध कब्जा – rajgarh (MP) News



राजगढ़ जिले के खिलचीपुर स्थित मंडी रोड पर हरियाली और सौंदर्यीकरण के लिए नगर परिषद ने 30 हजार रुपए की काली मिट्टी डलवाई। जिस पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर लिया। पार्षद मधुबाला-शम्भू मेवाड़े की शिकायत के बाद SDM और CMO ने अतिक्रमण हटाने के स्पष्ट निर्द

.

वहीं अतिक्रमणकारियों ने एसडीएम निवास के सामने ही एक बड़ी लोहे की गुमटी रख दी है। एसडीएम ने कहा अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे, अभी तक क्यों नहीं हटाया पता करवाते हैं।

नगरपरिषद के कर्मचारियों की मिलीभगत-रहवासी

स्थानीय नागरिकों ने मामले में नगर परिषद के कर्मचारियों की मिलीभगत की आशंका जताई है। उनका कहना है कि जब प्रशासनिक अधिकारियों के आदेशों को ही नजरअंदाज किया जा रहा है, तो आम जनता की शिकायतों की क्या सुनवाई होगी।

नगर परिषद की कार्यशैली सवालों के घेरे में- पार्षद

पार्षद मेवाड़े ने नगर परिषद की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए कहा कि “यह केवल अतिक्रमण का मामला नहीं, बल्कि नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर गहरा धब्बा है। यदि अधिकारियों के आदेशों की ही कोई अहमियत नहीं है, तो जनता को न्याय कैसे मिलेगा?”

अब स्थानीय जनप्रतिनिधि और रहवासी नगर परिषद के उच्च अधिकारियों से पारदर्शी और कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

टीम भेज कर पता करवाएंगे-एसडीएम

इस मामले को लेकर एसडीएम अंकित जैन ने कहा कि मैंने गुमटियों को हटाने के लिए कहा था, अभी तक क्यों नहीं हटाया गया। मैं पता करने के लिए टीम भिजवाते हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular