Wednesday, May 14, 2025
Wednesday, May 14, 2025
Homeहरियाणागुरुग्राम में डीसी और मेयर समेत चार को नोटिस: कोर्ट में...

गुरुग्राम में डीसी और मेयर समेत चार को नोटिस: कोर्ट में मेयर चुनाव को रद्द करने की याचिका, कथित फर्जी सर्टिफिकेट बनाने का आरोप – gurugram News


गुरुग्राम की मेयर राजरानी मल्होत्रा

गुरुग्राम में मेयर चुनाव के लिए कथित तौर पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाने के मामले को लेकर कोर्ट में दो अलग अलग याचिकाएं लगाई गई हैं। महाराजा दक्ष प्रजापति महासभा की याचिका पर सिविल कोर्ट के जज ने डीसी अजय कुमार, एडीसी हितेश कुमार मीणा, मेयर राजरानी

.

इससे पहले हाई कोर्ट द्वारा भी मेयर और कांग्रेस की प्रत्याशी को मामले में नोटिस जारी किया जा चुका है। पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में 22 मई को सुनवाई होनी है। ऐसे में भाजपा मेयर राजरानी मल्होत्रा की मुश्किलें कम नहीं हाे रही है।

रविवार को भी बनाया गया सर्टिफिकेट

महाराजा दक्ष प्रजापति महासभा के अध्यक्ष यशपाल प्रजापति ने बताया कि मेयर राजरानी मल्होत्रा और मेयर पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी सीमा पाहुजा ने गलत तरीके से जाति प्रमाण-पत्र बनाकर बीसी ए वर्ग का हक हीना है। मेयर का तो रविवार को जाति प्रमाण-पत्र बनाया गया।

उन्होंने बताया कि पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने हरियाणा सरकार, राजरानी मल्होत्रा और अन्य प्रतिवादी पक्षों को नोटिस जारी किया था। अब तक सरकार की ओर से ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि मेयर काम से सुनार है, जबकि उनकी जाति दूसरी है।

सीनियर एडवोकेट बनवारी लाल ने कहा

-नोटिस में कोर्ट ने सभी को जरूरी कागजात लेकर आने को कहा

-एडीसी को इसलिए नोटिस कि रविवार को जाति प्रमाण पत्र जारी किया -डीसी को इसलिए नोटिस कि उन्होंने कोई एक्शन नहीं लिया

पौने दो लाख वोटों से जीती है राजरानी

गुरुग्राम में BJP की उम्मीदवार राज रानी मल्होत्रा ने 1.79 लाख के बड़े अंतर से कांग्रेस की सीमा पाहुजा को हराया। यहां दोनों उम्मीदवारों के बीच सीधा मुकाबला था और भाजपा ने एक बड़ी जीत हासिल की थी। याचिकाकर्ताओं का कहना है कि दोनों की प्रत्याशी पंजाबी बिरादरी से आती हैं और उनका बीसी ए का सर्टिफिकेट गलत है। क्योंकि गुरुग्राम मेयर का पद बीसी एक कैटेगरी के लिए आरक्षित था।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular