गोपालगंज में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के स्वयंसेवकों ने वीएम फील्ड शाखा में विशेष होली मिलन समारोह का आयोजन किया। संघ के जिला संपर्क प्रमुख नीलमणि शाही और जिला व्यवस्था सह प्रमुख चंचल कुमार ने कार्यक्रम
.
सनातन संस्कृति में होली का विशेष महत्व
जिला कार्रवाह हेमंत कुमार ने कहा कि सनातन संस्कृति में त्योहारों का विशेष महत्व है। होली का त्योहार लोगों में भाईचारा बढ़ाता है। इस दिन लोग अपने सभी मतभेद भुलाकर एक-दूसरे को गले लगाते हैं। कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने कपड़ा फाड़ होली से दूर रहने की अपील की।
उन्होंने कहा कि हमारे त्योहार अहिंसा को बढ़ावा देते हैं। साथ ही होली को विकृत करने वाली ताकतों से सावधान रहने की सलाह दी। RSS परिवार हर साल की तरह इस बार भी केंद्रीय विद्यालय की शाखा में होली मिलन समारोह का आयोजन करता है। इस वर्ष भी खुशी और भाईचारे के साथ त्योहार मनाया जा रहा है।