सरफराज वारसी| बाराबंकीकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
वकील को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है।
बाराबंकी में होली के दिन एक वकील के साथ हुई हिंसक घटना ने क्षेत्र में तनाव का माहौल बना दिया। वकील सुधीर रस्तोगी के घर में 7-8 अज्ञात लोगों ने घुसकर चाकू और लाठी-डंडों से हमला कर दिया।घटना सुबह 11:15 बजे की है। वकील को एक अनजान नंबर से फोन आया। कॉल करने वाले ने उनका पता पूछा।
कुछ ही देर में हमलावर उनके घर पहुंच गए। हमलावरों ने वकील के कान, सीने और पीठ पर चाकू से वार किए। साथ ही लाठी-डंडों से पिटाई भी की। वकील के घर पर मौजूद उनके दोस्त संदीप श्रीवास्तव ने बचाने की कोशिश की। हमलावरों ने उस पर भी चाकू से हमला कर दिया। हमलावर वकील को जान से मारने की धमकी देते हुए कह रहे थे कि इसे जिंदा मत छोड़ना।

आसपास के लोगों के इकट्ठा होने पर हमलावर भाग निकले। नगर कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने घायल वकील और उनके दोस्त को जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। यह घटना इलाके में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है।
इस दौरान उनका दोस्त संदीप श्रीवास्तव बचाव में आए, लेकिन उन्हें भी चाकू मार दिया गया। हमले के दौरान सभी हमलावर होली के रंग में सने हुए थे, जिससे उनकी पहचान करना मुश्किल हो गया। घायल वकील के दोस्त संदीप श्रीवास्तव ने भी घटना के बारे में बताया।
उन्होंने कहा कि कुछ लड़कों ने पहले सुधीर रस्तोगी को फोन किया और पूछा कि वह कहां हैं। जब उन्होंने बताया कि वह घर के सामने खड़े हैं, तो कुछ ही देर बाद ये लड़के आ गए। एक के हाथ में चाकू था, कुछ के हाथ में लाठी-डंडे और बेल्ट थे। सभी घर में घुसते ही मारपीट करने लगे। हमने बचाने की कोशिश की तो हम पर भी हमला कर दिया गया।