22 अप्रैल से चलेगी चंडीगढ़-लखनऊ के बीच सुपरफास्ट ट्रेन।
गर्मियों की छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने चंडीगढ़ और लखनऊ के बीच सुपरफास्ट ट्रेन चलाने का फैसला किया है। अम्बाला मंडल के डी.आर.एम. विनोद भाटिया ने जानकारी दी कि यह ट्रेन लखनऊ से 21 अप्रैल और चंडीगढ़ से 22 अप्रै
.
ट्रेन लगाएगी 35 चक्कर
डी.आर.एम. ने बताया कि यह ट्रेन लखनऊ से सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को जबकि चंडीगढ़ से मंगलवार, वीरवार और शनिवार को चलेगी। रेलवे के अनुसार यह ट्रेन कुल 35 चक्कर लगाएगी।
गाड़ी संख्या 04209 लखनऊ से 21 अप्रैल को रात 8:45 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 7:55 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। वापसी में चंडीगढ़ से ट्रेन 22 अप्रैल को सुबह 10:20 बजे रवाना होकर रात करीब 9:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी।

अभी से फुल लंबी दूरी की ट्रेनें
रेलवे के अनुसार स्कूलों की गर्मी की छुट्टियों में अभी करीब डेढ़ महीना बाकी है, लेकिन उत्तर प्रदेश, बिहार और धार्मिक स्थलों की ओर जाने वाली लंबी दूरी की लगभग सभी ट्रेनें फुल हो चुकी हैं। यात्रियों को वेटिंग टिकट भी नहीं मिल पा रहे।