Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
Homeहरियाणाचरखी दादरी में गोदाम में चोरी: ताला तोड़कर चुराया सामान, CCTV...

चरखी दादरी में गोदाम में चोरी: ताला तोड़कर चुराया सामान, CCTV में दिखी दो गाड़ियां – Charkhi dadri News



चोरों द्वारा काटा गया गोदाम का ताला।

चरखी दादरी के खेड़ी बत्तर गांव में बने गोदाम से मशीनों के पार्ट और दूसरा सामान चोरी हो गया। गोदाम मालिक ने पुलिस को शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है, जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

.

पुलिस को दी शिकायत में चरखी दादरी शहर के वार्ड 4 निवासी राकेश ने बताया कि वह क्रेशर के पार्ट, स्क्रैप, मशीन आदि खरीदने और बेचने का काम करता है। उसने अपना सामान को रखने के लिए दादरी-लोहारू रोड पर गांव खेड़ी बत्तर के अड्डे के पास इन्द्रा कनाल के नजदीक गोदाम बनाया हुआ है, जहां पर काफी सामान रखा हुआ है।

ताला काटकर दिया घटना को अंजाम राकेश ने बताया कि उसने टिन सैड लगाकर गेट लगाया हुआ है, जिस पर ताला लगा रखा है। जब वहां काम करने वाला कर्मचारी गोदाम पर गया तो उसने देखा कि गेट का ताला काटा हुआ था, जिस पर कर्मचारी ने गोदाम मे जाकर देखा तो पाया कि एक ट्रांसफॉर्मर की क्वाइल व तेल निकालकर, 4 ऑक्सीजन सिलेंडर, मशीनों का लूज पार्ट व स्क्रैप जिसकी लगभग कीमत लाखों में है चोरी चुराकर ले गया।

उसने मेरे पास फोन किया वह अपनी बहन के लड़के की शादी में भात लेकर गया हुआ था। बाद में वह गोदाम पर गया उसे आशंका है कि इस चोरी से पहले भी गोदाम से लूज सामान उठाया गया है।

पहले भी चोरी की आशंका राकेश ने बताया कि चोर बार-बार मौका देखकर सामान को उठा रहे हैं। इस पर आस-पास के व्यक्तियों से पूछताछ की और कैमरों को देखा तो पाया कि रात को लगभग 1 से 3 बजे के मध्य लोडिंग व्हीकल और एक सफेद रंग की गाड़ी गोदाम में जाती दिखाई दे रही है। उसने पुलिस को शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular