टोंकखुर्द पुलिस ने चलते कंटेनर से सामान चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक लाख का माल बरामद किया है।
.
1 अप्रैल 2025 को थाना टोंकखुर्द को चलते कंटेनर से कटिंग की सूचना मिली। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया। टीम का नेतृत्व थाना प्रभारी आलोक सोनी और चौकी टोंककला प्रभारी हिमांशु पाण्डेय ने किया।
पुलिस ने तकनीकी और भौतिक साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की तलाश की। टीम ने टोंककला के रहने वाले नीरज झाला (29) और महेश झाला (34) को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से एक बाइक और कटिंग का सामान बरामद किया गया। कुल बरामद माल की कीमत एक लाख है।
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी आलोक सोनी, चौकी प्रभारी हिमांशु पाण्डेय के अलावा कमल सिंह कुशवाह, राजकुमार, शंकर, अरविंद, लखन गेहलोत, धर्मेन्द्र प्रजापत, रितेश, रविन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र चौहान और भगवान सिंह की अहम भूमिका रही।