लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड
World Test Championship Final 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर जीत लिया। पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम अजेय रही और उसके सामने कोई भी टीम टिक नहीं पाई। अब सभी भारतीय प्लेयर्स अगले दो महीने के लिए दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल में खेलेंगे। वहीं फिर जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल का आयोजन होगा। WTC 2025 का फाइनल मुकाबला 11 जून को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा।
पहली बार WTC फाइनल खेलेगी अफ्रीकी टीम
साउथ अफ्रीका की टीम ने पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछली बार WTC का फाइनल जीत चुकी है और लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी। इस समय साउथ अफ्रीका के मौजूदा टेस्ट कप्तान टेम्बा बावुमा हैं। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान तेज गेंदबाज पैट कमिंस के हाथों में है।
Points Table की टॉप-2 में रहने वाली टीमों के बीच होता है फाइनल
WTC 2023-25 की प्वाइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीका की टीम पहले नंबर पर थी। उसने कुल 12 मैच खेले, जिसमें से 8 में जीत हासिल की और सिर्फ 3 मैच हारे। 69.44 पीसीटी के साथ उसने फाइनल में जगह बनाई। प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे नंबर पर थी। उसने 19 मुकाबले खेले, जिसमें से 13 में जीत हासिल की है सिर्फ चार में हार मिली। 67.54 पीसीटी के साथ उसने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। WTC फाइनल उन दो टीमों के बीच होता है, जो प्वाइंट्स टेबल के टॉप-2 में रही हैं।
ऑस्ट्रेलियाई टीम एक बार जीत चुकी है खिताब
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अभी तक दो चक्र (साइकल) हो चुके हैं और ये तीसरे चक्र का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले WTC के दो फाइनल हुए हैं, जिसमें एक बार न्यूजीलैंड ने और एक बार ऑस्ट्रेलियाई टीम ने खिताब जीता है। दोनों ही बार फाइनल में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था।
यह भी पढ़ें:
IPL 2025: केकेआर के सामने आरसीबी, ऐसी हो सकती है कोलकाता की प्लेइंग इलेवन
भारत की वनडे टीम में वापसी का इंतजार कर रहा धाकड़ खिलाड़ी, एक ही मैच के बाद कर दिया बाहर
Latest Cricket News