Thursday, May 22, 2025
Thursday, May 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशछिबरामऊ कोतवाल समेत 5 पुलिसकर्मियों के तबादले: किशोरी की मौत पर...

छिबरामऊ कोतवाल समेत 5 पुलिसकर्मियों के तबादले: किशोरी की मौत पर परिजनों से मारपीट का मामला, मंत्री नंदी की चेतावनी के बाद एक्शन – Kannauj News


विकास अवस्थी | कन्नौज1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कन्नौज में भीड़ पर लाठीचार्ज करने के आरोप में छिबरामऊ कोतवाल को एसपी ने देर रात हटा दिया। इसके साथ ही अतिरिक्त निरीक्षक को लाइनहाजिर कर दिया। देर रात एसपी ने 4 इंस्पेक्टर व एक दरोगा के कार्यक्षेत्र में बदलाव किए हैं। कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की चेतावनी के बाद एसपी ने एक्शन लिया है।

छिबरामऊ में बुखार पीड़ित किशोरी की प्राइवेट अस्पताल में मौत के बाद पुलिस ने पीड़ित परिवार पर ही लाठीचार्ज कर दिया था। मामला तूल पकड़ा तो यूपी सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता (नंदी) पीड़ितों से मिलने आ गए। जिसके बाद पुलिस अधिकारी एक्शन में दिखाई देने लगे। आनन-फानन में श्री कृष्णा हॉस्पिटल के डॉक्टर वैभव दुबे और कम्पाउडर उत्कर्ष राठौर को अरेस्ट कर जेल भेज दिया।

इसके बाद देर रात एसपी बिनोद कुमार ने छिबरामऊ कोतवाल अजय अवस्थी को भी हटा दिया। इंस्पेक्टर अजय अवस्थी को क्राइम ब्रांच भेज दिया। जबकि अतिरिक्त निरीक्षक चन्द्र प्रकाश तिवारी को लाइन हाजिर कर दिया। सौरिख थानाध्यक्ष विष्णुकांत तिवारी को छिबरामऊ कोतवाली का चार्ज दिया गया।

जबकि विशुनगढ़ थानाध्यक्ष दिनेश कुमार को सौरिख थानाध्यक्ष बनाया गया। एसपी के पीआरओ एसआई गौरव कुमार को विशुनगढ़ थाने का चार्ज दिया गया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular