Wednesday, April 16, 2025
Wednesday, April 16, 2025
Homeछत्तीसगढजनदर्शन में उठी स्वास्थ्य केंद्र और अतिक्रमण की समस्याएं: कलेक्टर ने...

जनदर्शन में उठी स्वास्थ्य केंद्र और अतिक्रमण की समस्याएं: कलेक्टर ने दिए कई शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश, मौके पर किया समाधान – Bilaspur (Chhattisgarh) News


बिलासपुर कलेक्टर के साप्ताहिक जनदर्शन में सोमवार को विभिन्न समस्याओं को लेकर लोग पहुंचे। कलेक्टर अवनीश शरण ने सभी की शिकायतें सुनीं और कई मामलों का मौके पर ही समाधान किया।

.

तखतपुर के ग्राम दैजा निवासी मनोज कुमार दुबे ने अवैध कब्जे की शिकायत की। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण के कारण उनके खेतों तक जाने का रास्ता बंद हो गया है। मस्तूरी के ग्राम पंचायत पाली के ग्रामीणों ने भी शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण का मुद्दा उठाया।

कलेक्टर ने शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए

मस्तूरी के ग्राम पंचायत जुहली के ग्रामीणों ने उप स्वास्थ्य केंद्र की दयनीय स्थिति बताई। केंद्र में पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है। बाउंड्री वॉल और साफ-सफाई की भी समस्या है। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।

वार्ड 58 भक्त माता कर्मा नगर खमतराई के निवासियों ने सड़क निर्माण और मरम्मत की मांग की। इस मामले को नगर निगम आयुक्त को भेजा गया। ग्राम पेंडरवा के प्रदीप कुमार ने नहर निर्माण के लिए अधिग्रहित जमीन का मुआवजा न मिलने की शिकायत की। कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता को इस मामले में उचित कार्रवाई के निर्देश दिए।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular