शाजापुर के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस (पं. बालकृष्ण शर्मा नवीन महाविद्यालय) में बुधवार दोपहर 2 बजे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन किया।
.
इस मौके पर आतंकवादियों का पुतला दहन कर शहीद नागरिकों को श्रद्धांजलि दी गई। विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कॉलेज के प्रोफेसर, छात्र और ABVP के कार्यकर्ता शामिल हुए।
ABVP की दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री पवन गुर्जर ने कहा कि यह हमला बेहद कायराना और सांप्रदायिक भावना से प्रेरित था। हमले में देशभर के करीब 28 नागरिकों की जान गई है और 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। पवन गुर्जर ने बताया कि आतंकवादियों ने धर्म के आधार पर लोगों को निशाना बनाया। हिंदू पहचान वाले यात्रियों को चुन-चुन कर हमला किया गया, जबकि मुस्लिम यात्रियों को छोड़ दिया गया।
आतंकवादियों का पुतला दहन कर शहीद नागरिकों को श्रद्धांजलि दी गई।
मंत्री पवन गुर्जर ने कहा कि इस नृशंस हमले ने देश को झकझोर कर रख दिया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस कायरतापूर्ण काम की कड़ी निंदा करती है। हमारी सरकार से मांग करती है कि दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दी जाए।
विरोध प्रदर्शन के आखिर में सभी उपस्थित लोगों ने मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।