Friday, April 25, 2025
Friday, April 25, 2025
Homeगुजरातजम्मू-कश्मीर में फंसे राजकोट के दो परिवार: कहा- हमारे बायसरन घाटी...

जम्मू-कश्मीर में फंसे राजकोट के दो परिवार: कहा- हमारे बायसरन घाटी पहुंचने से पहले ही हमला हो गया था, अब वापस आने का इंतजार – Gujarat News


श्रीनगर में परिवार के साथ फंसे हुए हेत मांकड़।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बीते मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हुई है। इनमें तीन गुजराती भी शामिल हैं। बीते दिन सूरत के शैलेशभाई हिम्मतभाई कलथिया की मौत की पुष्टि हो गई थी, जबकि भावनगर के यतीशभाई और उनके बेटे स्मित लापता थे। आज सुबह इन

.

वहीं, राजकोट में रहने वाला एक परिवार भी श्रीनगर में फंसा हुआ है। परिवार ने बताया कि हमें मंगलवार दोपहर को बिसारन घाटी जाना था, लेकिन हमारे पहुंचने से पहले ही वहां हमला हो गया था। इसलिए हमारी जान बच गई। फिलहाल परिवार श्रीनगर के होटल में रुका हुआ है। परिवार ने बताया कि कश्मीर से अचानक लौटने वालों की संख्या बढ़ गई है, जिससे लौटने वाली उड़ानों का किराया भी बढ़ गया है।

हेत मांकड़ के परिवार के सदस्य।

पर्यटकों को होटल में ही रुकने का निर्देश दिया गया है राजकोट में रहने वाले मांकड़ और नकुम परिवार के चार-चार सदस्य 18 अप्रैल को कश्मीर पहुंचे थे। जब पहलगाम में आतंकवादी हमला हुआ तब वह गुलमर्ग में थे। मीडिया से हमले की खबर मिलते ही यहां के पर्यटकों को वापस होटल लौटने के निर्देश दे दिए गए थे। साथ ही कहा गया कि हालात सुधरने तक होटल के अंदर ही रहें। इसलिए परिवार होटल में ही फंसा हुआ है। परिवार के लोगों ने गुजरात सरकार से इनकी जल्द से जल्द वापसी की गुहार लगाई है।

श्रीनगर में फंसे हुए राजकोट के कुलदीप नकुम और उनकी पत्नी रुचि।

श्रीनगर में फंसे हुए राजकोट के कुलदीप नकुम और उनकी पत्नी रुचि।

आतंकी हमला से उनकी चिंता बढ़ गई है- ध्रुति मांकड़ श्रीनगर में फंसे कुलदीप नकुम की मां ध्रुति मांकड़ ने कहा कि वहां आतंकी हमला हुआ है और बेटा परिवार के साथ वहीं फंसा हुआ है। इसीलिए उनकी चिंता होना तो लाजिमी है। हालांकि, वे लोग फोन कॉल और मैसेज से हमें लगातार बता रहे हैं कि ले लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं। सुरक्षा बलों के घेरे में है। इसलिए चिंता करने की कोई बात नहीं है। इसेस हम राहत महसूस कर रहे हैं।

वहीं, श्रीनगर में फंसे एक और परिवार ने बताया कि बेटा परिवार के साथ 18 अप्रैल को श्रीनगर जाने के लिए गुजरात से रवाना हुआ था। वे लोग 25 अप्रैल को वापस आने वाला थे। वे भी कल ही पहलगाम जाने वाले थे। लेकिन अब कश्मीर टूर रद्द कर दिया है। अब हम उनकी सुरक्षित वापसी की राह देख रहे हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular