बस स्टैंड के बाद टैक्सी यूनियन द्वारा किया गया प्रदर्शन।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को दोपहर हुए आतंकवादी हमले के विरोध में जालंधर में टैक्सी यूनियन द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। यूनियनों का कहना है कि आतंकवादी हमले से पूरे देश में आतंक का माहौल पैदा हो गया है। देश के हर नागरिक के दिल में गुस्सा
.
यूनियन ने आगे कहा- हर किसी का मन क्रोध से भरा हुआ है। उन्होंने अपील की है कि देश की सरकार इस हमले का मुंहतोड़ जवाब दे। उन्होंने कहा कि वे स्थानीय सुरक्षा को लेकर पुलिस कमिश्नर और पंजाब सरकार को ज्ञापन सौंपेंगे। साथ ही मांग की गई कि शरारती तत्वों को देश में सर नहीं उठाने दिया जाना चाहिए।
हाथ में तख्तियां लेकर खड़े टैक्सी यूनियन के मेंबर।
अध्यक्ष बोले- हमले के कारण लोगों में गुस्सा
टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष हरदीप सिंह राजू ने कहा- इस आतंकी हमले से सभी में गुस्सा है। उन्होंने कहा कि पूरे पंजाब से टैक्सियां और टैम्पो ट्रैवल्स बुक होकर पर्यटकों को लेकर जम्मू-कश्मीर जाते हैं। उन्होंने कहा कि सीजन के दौरान लाखों पर्यटक यहां से जम्मू-कश्मीर और श्रीनगर घूमने आते हैं।
लेकिन कल के आतंकवादी हमले के बाद उनके मन में डर है, चाहे वह अमरनाथ यात्रा हो या कोई अन्य पर्यटन यात्रा। उन्होंने बताया कि हमले के बाद उनकी लगभग 12,000 बुकिंग रद्द हो गई हैं। अब तो लोग अमरनाथ यात्रा पर जाने से भी डरने लगे हैं। इससे हमारे भाइयों का करोड़ों रुपए का नुकसान होगा।