झज्जर जिले में एक व्यक्ति ने बीती देर रात फांसी के फंदे से लटककर जान देने का मामला सामने आया है। व्यक्ति ने पैसों के लेन देन से परेशान होकर आत्महत्या की है। लेन दारों ने रात में घर में घुसकर व्यक्ति के साथ एक दम्पति ने मारपीट की, उनके जाने के बाद उसन
.
बहादुरगढ़ के वसंत विहार के रहने वाले गौरव नामक व्यक्ति ने पैसों के लेन देन को लेकर आत्महत्या की है। मृतक की पत्नी ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं शव को बहादुरगढ़ के ट्रामा सेंटर में रखवाया गया है। जिसका आज पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।
घर में घुसकर की मार पिटाई
पुलिस को दी शिकायत में मृतक की पत्नी की पत्नी ने बताया है कि देर रात करीब साढ़े 9 बजे उनके घर लाईन पार निवासी पवन और उसकी पत्नी उनके घर आए और उनके साथ मार पिटाई कर पैसे मांगने लगे। उनके जाने के बाद देर रात गौरव ने फांसी के फंदे से लटककर जान दे दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।