Wednesday, April 23, 2025
Wednesday, April 23, 2025
Homeबिहारट्रक की टक्कर से युवक की मौत, 2 घायल: भोजपुर में...

ट्रक की टक्कर से युवक की मौत, 2 घायल: भोजपुर में शादी में शामिल होकर लौटने के दौरान हुआ हादसा, परिजनों ने किया सड़क जाम – Bhojpur News


आरा-अरवल मार्ग पर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर एवं चक्रदह गांव के बीच मंगलवार को ट्रक एवं ऑटो की सीधी भिंड़त हो गई। हादसे में ऑटो पर सवार एक की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वहीं ऑटो पर सवार अन्य लोग बच गए।

.

जिसके बाद ज़ख्मियों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल से आरा शहर स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। वहीं, घटना के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। घटना को लेकर आसपास के इलाके में काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही।

जानकारी के अनुसार मृतक गड़हनी थाना क्षेत्र के बनकट गांव निवासी मिंटू मुसहर का 23 वर्षीय पुत्र दिलीप मुसहर है, वह पेशे से मजदूर था। जबकि ज़ख्मियों में गड़हनी थाना क्षेत्र के बनकट गांव निवासी रामबालक मुसहर का 18 वर्षीय पुत्र देवराम मुसहर और बक्सर जिला के बगेन गोला थाना क्षेत्र के बड़ारी गांव निवासी रमेश मुसहर का पुत्र दिनेश मुसहर शामिल है।

घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा। जिसके बाद गुस्साएं ग्रामीणों ने ने मुआवजे की मांग को लेकर घटनास्थल पर शव को सड़क के बीच रख सड़क जाम कर दिया।

सदर अस्पताल पहुंचे परिजन।

आक्रोशितों ने सड़क पर शव रखकर किया जाम

गुस्साए लोगों ने करीब दो घंटे तक सड़क को जाम रखा गया। जिसके कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई और आवागमन पूरी तरह ठप रहा। सड़क जाम की सूचना पाकर उदवंतनगर थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव और दरोगा सुमंत कुमार पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और लोगों को समझा-बूझाकर जाम को हटवाया।

जिसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।

शादी में शामिल होकर गांव लौटने के दौरान हुआ हादसा

मृतक के ममेरे भाई शंकर प्रसाद ने बताया कि वह अपने परिवार के अन्य लोगों के साथ सोमवार को उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सरथुआ गांव अपने भतीजी की लड़की की शादी में गए थे। जब अपने रिश्तेदार के साथ ऑटो पर सवार होकर वापस गांव लौट रहे थे तथा लौटने के क्रम में ऑटो पर करीब पांच लोग सवार थे।

उसी दौरान बेलाउर और चक्रदह गांव के बीच विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से सीधी भिड़ंत हो गई। जिससे ऑटो पर सवार उसके ममेरे भाई दिलीप कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि उसी ऑटो पर सवार उसके रिश्तेदार देवराज मुसहर एवं दिनेश मुसहर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वहीं ऑटो पर सवार अन्य लोग बच गए।

जिसके बाद जख्मी देवराम मुसहर और दिनेश मुसहर को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल से शहर के निजी अस्पताल में ले जाया गया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular