Friday, April 18, 2025
Friday, April 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशथियेटर के बाहर आईपीएस ने बैठाया पहरा: बुलंदशहर महोत्सव में थियेटर...

थियेटर के बाहर आईपीएस ने बैठाया पहरा: बुलंदशहर महोत्सव में थियेटर बंद कराए, पुलिस तैनात; संदिग्ध सिपाही की जांच शुरू – Bulandshahr News


प्रदुम्न कौशिक | बुलंदशहर2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बुलंदशहर। नुमाइश मैदान में आयोजित बुलंदशहर महोत्सव में रात-रातभर चल रही अश्लीलता फैला रहे थियेटर के बाहर अब खाकी का पहरा है। डीएम- एसएसपी के निर्देश पर एएसपी आईपीएस ऋजुल ने अवैध तरीके से चल रहे सभी थियेटर बंद करवा दिए। इसके साथ ही सभी थियेटर के बाहर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।

दैनिक भास्कर में अश्लीलता भरे बार बालाओं के डांस की खबर चलने के बाद पुलिस प्रशासन के अफसर हरकत में आए। नुमाइश के ठेकेदार को नोटिस थमाया गया और इसके बाद शनिवार रात और रविवार रात को किसी भी थियेटर को नहीं चलने दिया गया। आईपीएस ऋजुल ने खुद पूरे अभियान की कमान संभाली और नुमाइश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को भी कड़ी चेतावनी दी कि यदि यह डांस दोबारा हुए तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही थियेटर के बाहर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।

8 साल से नुमाइश में ड्यूटी लगवा रहा सिपाही संदिग्ध नुमाइश में बुलंदशहर महोत्सव के दौरान एक सिपाही की पिछले 8 साल से लगातार ड्यूटी लग रही है। बताया जा रहा है कि ठेकेदारों और नुमाइश थाना प्रभारी निरीक्षक के बीच यह सेतु का काम करता है और नुमाइश में चल रही सभी अवैध गतिविधियों को इसी सिपाही के द्वारा अंजाम दिया जाता है। मामले की जानकारी एसएसपी को मिल चुकी है, इसकी भी जांच की जा रही है। एएसपी ऋजुल का कहना है कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में अश्लील डांस नहीं होने दिए जाएंगे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular