आशीष | बागपत4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दूध लेने गए युवक पर दंबगों ने हमला किया।
बागपत के टटीरी कस्बे में एक युवक पर धारदार हथियार से हमला किया गया। पीड़ित विपिन कुमार उर्फ टोनी दूध लेने जा रहा था। इस दौरान दुकान पर बैठे अंकुश नाम के व्यक्ति ने उस पर हमला कर दिया।
हमले में विपिन के सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गया। पीड़ित के भाई अश्विनी कुमार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
शहर कोतवाली प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी ने बताया कि घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।