Saturday, April 12, 2025
Saturday, April 12, 2025
Homeउत्तर प्रदेशदेहात कोतवाल और चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर: ट्रक चालक की पिटाई...

देहात कोतवाल और चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर: ट्रक चालक की पिटाई से गई थी जान, हादसा बताया था – Bahraich News


बहराइच3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एसपी ने कार्रवाई की है।

बहराइच में एक ट्रक चालक की मौत के मामले में तथ्यों को छिपाने के आरोप में पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए देहात कोतवाल परमानंद तिवारी और जिला कारागार चौकी प्रभारी संजय गौतम को लाइन हाजिर कर दिया है।

घटना शुक्रवार की है, जब ओवरटेक करने के दौरान एक बस और ट्रक के बीच विवाद हो गया। इस दौरान बस में सवार यात्रियों ने अमरोहा के गजरौला निवासी ट्रक चालक जसवीर की जमकर पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल जसवीर की इलाज के दौरान मौत हो गई। हालांकि, स्थानीय पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को गुमराह करते हुए इसे सड़क दुर्घटना का मामला बताया।

पुलिस अधीक्षक की कार्रवाई जांच में मामले की गंभीरता सामने आने पर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों अधिकारियों को लाइन हाजिर कर दिया। साथ ही देहात कोतवाली का प्रभार संतोष कुमार सिंह को सौंप दिया गया है। इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular