धनबाद, 11 मार्च 2025: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने आज समाहरणालय परिसर में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (JSLPS) की दीदियों द्वारा लगाए गए हर्बल अबीर एवं गुलाल विक्रय स्टाल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने जिलेवासियों से प्राकृतिक रंगों का उपयोग करने और पर्यावरण को सुरक्षित रखने की अपील की।
पलाश ब्रांड के तहत तैयार किए गए हर्बल रंग
JSLPS के डीपीएम शैलेश रंजन ने बताया कि यह हर्बल गुलाल और अबीर पलाश के फूल, सिंद्धार फूल, गुलाबी बीटरूट, हल्दी, पालक और अरारोट पाउडर से तैयार किए गए हैं। यह पूरी तरह प्राकृतिक और रासायनिक मुक्त है, जिससे त्वचा और पर्यावरण दोनों को कोई नुकसान नहीं पहुंचता।
कम कीमत पर उपलब्ध हर्बल गुलाल
हर्बल अबीर और गुलाल की बिक्री मंगलवार से JSLPS के प्रखंड और जिला कार्यालयों सहित हाट बाजारों में स्टाल लगाकर की जाएगी। इसकी कीमत मात्र ₹30 प्रति पैकेट रखी गई है, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।
पर्यावरण संरक्षण और आजीविका का नया अवसर
उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि यह पहल महिलाओं की आजीविका को बढ़ावा देने के साथ-साथ लोगों को हानिकारक रासायनिक रंगों से बचाने के लिए की गई है।
कार्यक्रम में कई अधिकारी और दीदियां रहीं मौजूद
इस मौके पर बीपीओ कृष्णा कुमार प्रामाणिक, बीपीओ नवीन कुमार, जिला प्रबंधक एचआर प्रवीण कुमार, दीदी डॉली सिंह, माधुरी देवी और भारती कुमारी समेत कई अधिकारी और महिला उद्यमी उपस्थित रहीं।
उपायुक्त की अपील
उपायुक्त माधवी मिश्रा ने जिलेवासियों से अपील की कि इस होली पर हर्बल अबीर और गुलाल का उपयोग करें और पर्यावरण के साथ-साथ अपनी त्वचा की भी सुरक्षा करें।
