Saturday, April 19, 2025
Saturday, April 19, 2025
Homeराज्य-शहरधार में 42 डिग्री के पार पहुंचा तापमान: स्वास्थ्य विभाग ने...

धार में 42 डिग्री के पार पहुंचा तापमान: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया लू से बचाव का अलर्ट, जल संकट से निपटने नपा का बैकअप प्लान तैयार – Dhar News



लोग गर्मी के कारण बाहर धूप में बाहर निकलने से बच रहे है।

धार और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में अप्रैल की शुरुआत के साथ ही भीषण गर्मी ने दस्तक दे दी है। पिछले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई है, जिससे पारा 42 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है।

.

हर दिन सुबह 10 बजे के बाद गर्म हवाओं का सिलसिला शुरू हो जाता है, जो देर शाम तक जारी रहता है। दोपहर की झुलसा देने वाली धूप के कारण लोग अनावश्यक बाहर निकलने से बच रहे हैं। वहीं रात में भी गर्मी से राहत नहीं मिल रही, जिससे लोगों की नींद और दिनचर्या प्रभावित हो रही है।

दिनअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
8 अप्रैल42.7°C26.4°C
7 अप्रैल42.4°C25.8°C
6 अप्रैल40.3°C26.0°C
5 अप्रैल40.1°C24.3°C

स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर, लू से बचाव की सलाह

स्वास्थ्य विभाग ने लू और डिहाइड्रेशन के खतरे को देखते हुए नागरिकों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार और गुरुवार को भी लू का प्रकोप जारी रहेगा। राजस्थान से सटे जिलों में 15 अप्रैल तक लू चलने की संभावना है।

डॉ. दिव्या ई सुरेंद्रन बोलीं- इस बार हीट वेव ज्यादा प्रभावी

वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई सुरेंद्रन ने बताया कि इस बार गर्मी सामान्य से ज्यादा प्रभावी है और कई जिलों में हीट वेव की तीव्रता अधिक है। उन्होंने कहा, “जैसे दिसंबर-जनवरी सर्दी के लिए और जुलाई-अगस्त बारिश के लिए जाने जाते हैं, वैसे ही अप्रैल और मई गर्मी के चरम महीनों में गिने जाते हैं।” इन दो महीनों में 30 से 35 दिन तक गर्म हवाएं चल सकती हैं।

जल संकट से निपटने के लिए नगर पालिका का बैकअप प्लान

गर्मी बढ़ने के साथ ही जल स्रोतों में पानी की मात्रा भी घटने लगी है। ऐसे में नगर पालिका ने पानी वितरण व्यवस्था को लेकर बैकअप प्लान तैयार किया है। फिलहाल दो दिन छोड़कर जल वितरण किया जा रहा है। नगर के दिलावरा तालाब में पानी कम हो रहा है, इसलिए भविष्य में वितरण प्रणाली में बदलाव की संभावना है।

नपा सब-इंजीनियर राकेश ने बताया कि तालाबों की रोज मॉनिटरिंग की जा रही है और जल वितरण समय पर किया जा रहा है। फिलहाल पर्याप्त जल भंडारण है और जून माह तक किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular