Wednesday, April 23, 2025
Wednesday, April 23, 2025
Homeराज्य-शहरनेता प्रतिपक्ष सिंघार बोले-एमपी में कई गांव,स्कूलों के नाम जातिसूचक: औरंगजेब...

नेता प्रतिपक्ष सिंघार बोले-एमपी में कई गांव,स्कूलों के नाम जातिसूचक: औरंगजेब की कब्र तोड़ने की इच्छा रखने वाली भाजपा दलितों के अपमान पर मौन है – Bhopal News


बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने गृह ग्राम गढ़ा में देश का पहला हिन्दू गांव बना रहे हैं। तीन दिन पहले छतरपुर के दौरे पर पहुंचे पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने बिना नाम लिए कहा था- वोटों के ध्रुवीकरण के लिए हिन्दू गांव बसाने के प्रय

.

सिंघार बोले- कई स्कूलों-गांवों के नाम जातिसूचक पटवारी के इस बयान पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा- मैं समझता हूं कि भाजपा गांव में हिन्दुओं की बात करती है। जबकि भाजपा खुद वर्गभेद फैलाती है। मप्र वाले बुन्देलखंड के इलाके में चमार टोला, चमरौआ जैसे जातिसूचक नामों वाले कई गांव मिल जाएंगे। कई प्राइमरी स्कूलों के जातिसूचक नाम मिल जाएंगे। इन वर्गों का अपमान करने वाले नाम भाजपा की सरकार ने अब तक क्यों नहीं हटाए?

पटवारी ने कहा था- हिन्दू गांव भगवान राम की भावना के खिलाफ बीते शनिवार को छतरपुर के दौरे पर पहुंचे पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए धीरेंद्र शास्त्री का नाम लिए बिना कहा था- जो लोग कहते हैं कि वे एक हिन्दू गांव बनाना चाहते हैं। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि जब हम ये मानते हैं कि करोड़ों साल पहले हिन्दू भावनाओं के पहले सारे धर्मों की उत्पत्ति हुई और अगर राम अरबों साल पहले से थे तो पूरा विश्व हिन्दू होना चाहिए, सिर्फ एक गांव क्यों? ऐसा इसलिए क्योंकि, वोटों को बांटना है। वोटों का ध्रुवीकरण करना है।

छतरपुर दौरे पर कार्यक्रम को संबोधित करते पीसीसी चीफ जीतू पटवारी।

छतरपुर दौरे पर कार्यक्रम को संबोधित करते पीसीसी चीफ जीतू पटवारी।

वोटों के ध्रुवीकरण के लिए एक हिन्दू गांव बनाना चाहते हैं जीतू पटवारी ने अपने आगे कहा- एक गांव इसलिए होना चाहिए क्योंकि वोट बांटने हैं। वोटों का ध्रुवीकरण करना है। मैं हिन्दू हूं और गर्व से कहता हूं कि हिन्दू हूं। लेकिन, मेरे राम ने मुझे सिखाया है कि सबसे पहले गरीब का ध्यान दो। इंसानियत पर ध्यान दो। हिन्दू, मुस्लिम सिख, ईसाई आपस में हैं भाई-भाई। ये नारा भी तो संविधान ने दिया। देश की संस्कृति और परंपरा ने सिखाया कि जो हमारे दूसरे धर्म के लोग हैं। उनका सम्मान करो। यहां पढ़ें पूरी खबर…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular