Friday, March 14, 2025
Friday, March 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनोएडा में होली पर दो घंटे अतिरिक्त पानी की सप्लाई: जरूरत...

नोएडा में होली पर दो घंटे अतिरिक्त पानी की सप्लाई: जरूरत पड़ने पर टैंकर की होगी व्यवस्था, अस्पताल में भी 10 बेड रिजर्व – Noida (Gautambudh Nagar) News



नोएडा का सेक्टर-5 स्थित जल खंड का ऑफिस। यही से नोएडा में वाटर सप्लाई की जाती है।

नोएडा में होली के दिन भरपूर पानी मिलेगा। इसके लिए नोएडा प्राधिकरण ने तैयारी पूरी कर ली है। होली के दिन दोपहर 12 से 2 बजे तक पानी आएगा। इस दौरान पानी का पूरा प्रेशर रहेगा। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर टैंकरों से भी व्यवस्था की जाएगी। दरअसल नोएडा में सुबह

.

सोसाइटी में रेन डांस नोएडा की सोसाइटी में रेन डांस होगा या नहीं इस पर संशय है। हालांकि सोसाइटी की ओर से तैयारियां की गई है। बता दे विगत साल रेन डांस और सोसाइटी में बने स्विमिंग पूल में होली बैन को किया गया था। ताकि पानी की बर्बादी को रोका जा सके। प्राधिकरण ने बताया कि पानी को स्टोर किया गया है। दोपहर होली खेलने के बाद लोगों को दिक्कत न हो इसके लिए पानी की सप्लाई की जाएगी।

जिला अस्पताल में 10 बेड आरक्षित जिला अस्पताल में होली के लिए 10 बेड आरक्षित किए गए हैं। विशेषज्ञ डॉक्टरों की ऑनकॉल ड्यूटी लगाई गई है। आपात स्थिति में विशेषज्ञ डॉक्टरों को होली के दिन बुलाया जा सकता है। होली के दिन दुर्घटना में घायल, गैस्ट्रो, आंख, त्वचा आदि के गंभीर मरीज इलाज के लिए जिला अस्पताल आते हैं। सामान्य दिनों की तरह ही आपातकालीन विभाग हमेशा खुला रहेगा। आपातकालीन विभाग में दो डॉक्टर रहेंगे। सामान्य दिनों में यह संख्या एक होती है। वहीं, सीएचसी के भी सभी विशेषज्ञ डॉक्टरों को ऑनलाइन उपलब्ध रहने के निर्देश दिए गए हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular