Wednesday, April 23, 2025
Wednesday, April 23, 2025
Homeहरियाणापंचकूला में 24 को राज्य स्तरीय ग्राम उत्थान समारोह: 8000 पंचायत...

पंचकूला में 24 को राज्य स्तरीय ग्राम उत्थान समारोह: 8000 पंचायत प्रतिनिधि होंगे शामिल, CM शामिल होंगे; DCP ने सुरक्षा जांची – Panchkula News


कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेती डीसीपी हिमाद्रि कौशिक।

हरियाणा के पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय ग्राम उत्थान समारोह का आयोजन होगा। डीसीपी हिमाद्रि कौशिक ने इस समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने सुरक्षा, ट्रैफिक, पार्किंग

.

इस विशेष अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। समारोह में प्रदेश भर से लगभग 8000 पंचायत प्रतिनिधियों के भाग लेने की संभावना है, जिनमें बड़ी संख्या में महिला प्रतिनिधि भी शामिल होंगी। प्रतिभागियों के आवागमन के लिए करीब 250 बसों की व्यवस्था की गई है।

निरीक्षण के दौरान डीसीपी ट्रैफिक मुकेश मल्होत्रा, जिला परिषद पंचकूला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह (एचसीएस), परियोजना अधिकारी चिराग मेहरा, सभी एसीपी, थाना प्रभारी तथा पुलिस विभाग की विभिन्न इकाइयों के अधिकारी उपस्थित रहे।

अधिकारियों को निर्देश देती हुई डीसीपी हिमाद्रि कौशिक।

महिला पुलिसकर्मियों की पर्याप्त तैनाती के निर्देश डीसीपी हिमाद्रि कौशिक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुरक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने महिला प्रतिनिधियों की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए महिला पुलिसकर्मियों की पर्याप्त तैनाती के भी निर्देश दिए।

डीसीपी ट्रैफिक मुकेश मल्होत्रा ने यातायात व्यवस्था की विस्तृत योजना साझा की, जिसके तहत पंचकूला में ट्रैफिक सुचारू रखने के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं। पार्किंग के लिए अलग-अलग जोन निर्धारित किए गए हैं, वहीं प्रत्येक बस और निजी वाहन को उनके निर्धारित गेट और स्लॉट से ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

पुलिस विभाग की ओर से स्टेडियम के चारों ओर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए जाएंगे। इसके तहत जिला पुलिस, रिजर्व बल, महिला पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, डॉग स्क्वॉड, बम डिस्पोजल टीम और निगरानी दल की तैनाती सुनिश्चित की जा रही है।

जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के समन्वित प्रयासों से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि राज्य स्तरीय ग्राम उत्थान समारोह शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सफलतापूर्वक संपन्न हो। सभी संबंधित विभाग आयोजन को लेकर पूरी तरह मुस्तैद हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular