पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र स्थित नालंदा कॉलोनी के एक घर में एक करोड़ से ज्यादा की डकैती हुई है। बताया जा रहा है कि धनकी मोड़ के पास स्पेयर पार्ट्स कारोबारी संतोष प्रकाश के घर में शनिवार की दोपहर 5 हथियारबंद बदमाश घुस गए।
.
बदमाशों ने परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बना लिया। उन्होंने गोदरेज में रखे कीमती जेवरात और कैश लेकर फरार हो गए। मकान मालिक ने विरोध करने की कोशिश की तो बदमाशों ने गोली मारने की धमकी दी।
परिवार की सदस्य कुमारी ज्योति ने बताया- ‘सुबह 10.30 बजे के आसपास मेरे पति ब्रश कर रहे थे। इस दौरान ही पहले एक आदमी आया, कहा- चाचा प्रणाम और उनके बारे में पूछने लगा। इसके बाद 5 लोग और आए। घर से सवा करोड़ के गहने और 1.20 लाख कैश ले गए।’
अब मौके की 3 तस्वीरें देखिए…
बदमाश बेड पर इस तरह से ज्वेलरी के खाली बॉक्स छोड़कर चले गए।

घर की अलमारी से भी बदमाशों ने कैश और ज्वेलरी की लूट की है।

घटना के बाद परिवार के लोगों से डकैती के बारे में जानकारी लेती पुलिस टीम।
घटना की सूचना मिलते ही अगमकुआं थाना प्रभारी नीरज कुमार पांडे और सिटी SP पूर्वी डॉक्टर के रामदास दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे।
पटना सिटी पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अतुलेश झा ने बताया-

12 बजे पुलिस को सूचना मिली थी। 5 अपराधी थे। घर के मालिक को बंधक बनाकर लूटपाट की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। थाना प्रभारी के अनुसार, मकान मालिक ने एक करोड़ रुपए से अधिक की लूट की जानकारी दी गई है। पुलिस के मुताबिक 1.25 करोड़ के जेवर, एक लाख 25 हजार कैश गायब है।
————————————
ये खबर भी पढ़िए…
पटना में गन पॉइंट पर 1 करोड़ की डकैती:पैसे लेकर जमीन की रजिस्ट्री कराने आए थे 2 लोग, 7 से 8 बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम

राजधानी पटना में मंगलवार को गन पॉइंट पर 1 करोड़ रुपए की लूट हुई है। पटना सिटी SP (पूर्वी ) के रामदास ने बताया- ‘पटना के कंकड़बाग थाना इलाके के अशोक नंबर-14 के पास एक प्राइवेट ऑफिस में करीब 6 से 7 अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर डकैती को अंजाम दिया है।”इसमें लिखित आवेदन के अनुसार 1 करोड़ की डकैती की गई है। दो पीड़ित हैं, दोनों जमीन खरीदने को लेकर बयाना देने के लिए दलाल को आए थे। रकम देने के दौरान ही डकैती को अंजाम दिया गया है। लिखित आवेदन के मुताबिक पीड़ित अभिषेक कुमार और राजू कुमार हैं। दोनों रुपसपुर के रहने वाले हैं।’ पूरी खबर पढ़िए