मुरादाबाद में चाइनीज मांझे से एक युवक की गर्दन कट गई। युवक काे बेहद नाजुक हालत में दिल्ली रेफर किया गया है। एक सिपाही भी चाइनीज मांझे की चपेट में आने से घायल हुआ है। उसे शहर के एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
.
मुरादाबाद में ये दोनों हादसे संभल रोड पर करुला के आसपास के इलाके में हुए। मझोला थाना क्षेत्र में जयंतीपुर निवासी जावेद (22 साल) बुधवार शाम करीब 5 बजे बाइक से जा रहा था। जयंतीपुर में ख्वाजा वैंक्वेट हाल के पास बाइक सवार जावेद के गले में चाइनीज मांझा फंसा और उसकी गर्दन कट गई। गले में चाइनीज मांझा फंसते ही युवक के गले से खून की धार बहने लगी। युवक बेसुध होकर मौके पर गिर पड़ा। तुरंत आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस युवक को लेकर अस्पताल पहूंची और जावेद के परिवार को घटना की जानकारी दी। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद जावेद को दिल्ली रेफर कर दिया। उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। वहीं, एक सिपाही भी चाइनीज मांझे की चपेट में आने से घायल हुआ है। ब्रजेश नाम का सिपाही संभल रोड पर करुला के पास गले में चाइनीज मांझा फंसने से गंभीर रूप से घायल हो गया।