चोर शटर में लगा ताला तोड़कर अंदर घुसे थे।
पन्ना शहर में चोरों ने अब मंदिरों को अपना निशाना बना लिया है। रानीगंज मोहल्ले में स्थित हठीले हनुमान मंदिर में बीती रात चोरी की वारदात हुई। चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर भागवत कथा की व्यास पीठ से लड्डू गोपाल की मूर्ति, दानपेटी, हनुमान जी की कीमती गदा
.
पुजारी मूलचंद जोशी ने बताया कि वे रात 10:30 बजे मंदिर में ताला लगाकर गए थे। सुबह जब पूजा के लिए आए तो ताला टूटा मिला। बड़ी दानपेटी का पिछला हिस्सा टूटा था और चढ़ावे की राशि गायब थी। छोटी दानपेटी भी चोर ले गए। चांदी की परत वाली गदा, आरती, तांबे व पीतल के 7 लोटे सहित पूजा की अधिकांश सामग्री चोरी हो गई।
टूटा ताला दिखाते मंदिर के केयरटेकर।
यह पन्ना में लगातार हो रही मंदिर चोरियों की कड़ी का हिस्सा है। इससे पहले 19 अप्रैल को संतोषी माता मंदिर से अष्टधातु और पीतल की मूर्तियां समेत लाखों की सामग्री चोरी हुई थी। पुजारी ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है।