Wednesday, April 23, 2025
Wednesday, April 23, 2025
Homeझारखंडपर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति की बैठक सर्किट हाउस में संपन्न, पर्यावरण...

पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति की बैठक सर्किट हाउस में संपन्न, पर्यावरण संरक्षण को बताया सर्वोच्च प्राथमिकता

धनबाद, 22 अप्रैल 2025:झारखंड विधानसभा की पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति ने मंगलवार को धनबाद सर्किट हाउस में एक अहम बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता सारठ विधायक उदय शंकर सिंह ने की, जबकि समिति के सदस्य सिसई विधायक जिग्गा सुसरण होरो, पोटका विधायक संजीव सरदार, और बोकारो विधायक श्वेता सिंह की उपस्थिति रही।

बैठक में जिले के अधिकारियों के साथ भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL), हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (HURL) और मैथन पावर लिमिटेड सहित अन्य औद्योगिक इकाइयों से संबंधित पर्यावरणीय जन-आवेदनों और प्रदूषण नियंत्रण के उपायों पर गहन चर्चा की गई।

समिति ने स्पष्ट किया कि खनन गतिविधियों के दौरान निर्धारित पर्यावरणीय मानकों का पालन अनिवार्य है। साथ ही, ओवर बर्डन डंपिंग, धूल नियंत्रण, और परिवहन के दौरान उड़ने वाले कोयले से आमजनों को हो रही परेशानी को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने पर बल दिया गया।समिति सदस्य श्वेता सिंह ने कहा, “पर्यावरण संरक्षण राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में कोई समझौता नहीं किया जाएगा।” उन्होंने स्पष्ट किया कि जनहित को ध्यान में रखते हुए पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखना सभी औद्योगिक इकाइयों की जिम्मेदारी है।

बैठक में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए और भविष्य में सुधारात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular