पलवल जिले के हसनपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गांव अजीजा बाद में एक व्यक्ति के घर से अवैध हथियार बरामद किए हैं। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस टीम गांव अजीजा बाद के सलीम के घर पहुंची।
.
पुलिस को देख घर में भागा
वहीं सलीम घर के बाहर खड़ा था। पुलिस को देखते ही वह घर के अंदर भाग गया। पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। घर की तलाशी में पुलिस को एक देसी कट्टा और उसका कारतूस मिला। इसके अलावा एक सिंगल बैरल बंदूक 12 बोर और 15 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए।
कोर्ट में पेश कर भेजा जेल
पुलिस ने जब सलीम से इन हथियारों के लाइसेंस मांगे तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। जांच में पता चला कि दोनों हथियार अवैध थे। पुलिस ने मौके पर ही सलीम को हिरासत में ले लिया। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है।