Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
Homeझारखंडपलामू में ट्रक से टकराई बाइक, एक की मौत: होली की...

पलामू में ट्रक से टकराई बाइक, एक की मौत: होली की छुट्टी पर घर लौट रहे थे दोनों मौसेरे भाई, एनटीपीसी में करते थे काम – Palamu News



हादसे में मृत युवक की पहचान गढ़वा जिले के मेराल थाना क्षेत्र के अधवरी गांव निवासी अनूप शर्मा (22) के रूप में हुई है। (प्रतीकात्मक फोटो)

झारखंड के पलामू में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। उसका मौसेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों बिहार के नबीनगर एनटीपीसी में काम करते थे और होली की छुट्टी पर घर जा रहे थे।

.

हादसे में मृत युवक की पहचान गढ़वा जिले के मेराल थाना क्षेत्र के अधवरी गांव निवासी अनूप शर्मा (22) के रूप में हुई है। घायल युवक प्रेम शर्मा (18) कांडी थाना क्षेत्र के सरकोनी गांव का रहने वाला है। प्रेम का इलाज मेदिनीनगर स्थित मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है।

ट्रक में बाइक ने मारी टक्कर

गुरुवार दोपहर को हुए हादसे में अनूप बाइक चला रहा था। पड़वा मोड़ से गढ़वा की तरफ जाते समय सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से उनकी बाइक टकरा गई। ट्रक ड्राइवर वाहन स्टार्ट कर सड़क पर आ रहा था। अचानक ट्रक को देख बाइक अनियंत्रित होकर उससे टकरा गई।

स्थानीय लोगों ने दोनों घायल भाइयों को अस्पताल भेजा। अनूप ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular