Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
Homeमध्य प्रदेशपहलगाम आतंकी हमले के विरोध में पूरे एमपी में प्रदर्शन: हिन्दू...

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में पूरे एमपी में प्रदर्शन: हिन्दू और मुस्लिम संगठन करेंगे आतंकवाद का पुतला दहन – Bhopal News


मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 पर्यटकों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद देश भर के साथ मप्र में भी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। आज भी भोपाल सहित मप्र के अलग-अलग जिलों में प्रदर्शन किए जा रहे हैं।

.

बुधवार को भोपाल सहित प्रदेश भर में देर रात तक हुए प्रदर्शन बुधवार को पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में भोपाल सहित पूरे प्रदेश भर में प्रदर्शन हुए। शाम को भोपाल में कांग्रेस नेताओं ने दिग्विजय सिंह, जीतू पटवारी, आरिफ मसदू के साथ केंडल मार्च निकाला। इस दौरान आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।

भोपाल के भारत माता चौराहे पर आतंकवाद का पुतला दहन करते एबीवीपी के कार्यकर्ता।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की भोपाल महानगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने भारत माता चौराहा पर पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया । परिषद के कार्यकर्ताओं ने आतंकी हमले के खिलाफ आवाज़ बुलंद करते हुए पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला दहन किया।

प्रदर्शन के दौरान परिषद कार्यकर्ताओं ने “पाकिस्तान मुर्दाबाद”, “आतंकवाद मुर्दाबाद”, और “भारत माता की जय” जैसे नारों से विरोध किया । लगभग दो घंटे तक चले इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं उपस्थित रहे।

भोपाल में होंगे ये प्रदर्शन

  • ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी द्वारा भवानी चौक मंगलवारा पर प्रदर्शन किया जाएगा।
  • कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग द्वारा इतवारा चौराहे पर आतंकवाद का पुतला दहन कर मृतकों को श्रृद्धांजलि दी जाएगी।
  • विश्व हिन्दू परिषद द्वारा बोर्ड ऑफिस चौराहे पर आतंकवाद का पुतला दहन किया जाएगा।
  • शाम को करणी सेना द्वारा ज्योति टॉकीज चौराहे पर आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया जाएगा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular