धनबाद, 22 अप्रैल 2025:जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चों के विशेष विद्यालय ‘पहला कदम’ में मंगलवार को नारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। बढ़ती गर्मी और तापमान को देखते हुए सीएचसी सदस्य डॉ. अलका सिंह ने विद्यालय पहुंचकर सभी बच्चों की सामान्य स्वास्थ्य जांच की।
जांच के दौरान डॉ. सिंह ने बच्चों को गर्मी से बचने के लिए जरूरी सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि इस मौसम में धूप से बचना, पानी का अधिक सेवन करना और मौसमी फलों का सेवन बेहद ज़रूरी है, ताकि डिहाइड्रेशन और कमजोरी से बचा जा सके।
विद्यालय की सचिव अनीता अग्रवाल ने बताया कि ‘पहला कदम’ में हर महीने बच्चों के स्वास्थ्य की नियमित जांच की जाती है। यहां बच्चों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जाता है, जिससे उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जा सके।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों और अभिभावकों ने भी बच्चों की देखभाल संबंधी टिप्स साझा किए और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।