बेतिया में शिकारपुर थाना क्षेत्र के धुमनगर बेलवा टोला गांव में शनिवार को जमीन विवाद में फायरिंग हुई। चेगौना गांव निवासी शंभु प्रसाद के नवनिर्मित मकान के पानी निकासी पाइप को कुछ लोगों ने तोड़ दिया। विरोध करने पर आरोपियों ने फायरिंग कर दी और गृहस्वामी
.
घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। शंभु प्रसाद को अपनी जान बचाने के लिए घर में छिपना पड़ा। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी अनुराग शर्मा को पकड़ा है। शिकारपुर थाना प्रभारी मिथलेश कुमार ने फायरिंग की घटना की पुष्टि की है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, घटनास्थल से कोई खोखा बरामद नहीं हुआ।
शिकारपुर थाने में शिकायत दर्ज
पीड़ित ने शिकारपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें बेलवा टोला के रोहित जायसवाल, राहुल जायसवाल समेत अन्य अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। साथ ही मामले की हर पहलू से जांच जारी है।