Homeबिहारपानी निकासी पाइप को तोड़ने पर फायरिंग: बेतिया में गोली चलाने...

पानी निकासी पाइप को तोड़ने पर फायरिंग: बेतिया में गोली चलाने का वीडियो वायरल, हिरासत में एक आरोपी – Bettiah (West Champaran) News



बेतिया में शिकारपुर थाना क्षेत्र के धुमनगर बेलवा टोला गांव में शनिवार को जमीन विवाद में फायरिंग हुई। चेगौना गांव निवासी शंभु प्रसाद के नवनिर्मित मकान के पानी निकासी पाइप को कुछ लोगों ने तोड़ दिया। विरोध करने पर आरोपियों ने फायरिंग कर दी और गृहस्वामी

.

घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। शंभु प्रसाद को अपनी जान बचाने के लिए घर में छिपना पड़ा। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी अनुराग शर्मा को पकड़ा है। शिकारपुर थाना प्रभारी मिथलेश कुमार ने फायरिंग की घटना की पुष्टि की है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, घटनास्थल से कोई खोखा बरामद नहीं हुआ।

शिकारपुर थाने में शिकायत दर्ज

पीड़ित ने शिकारपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें बेलवा टोला के रोहित जायसवाल, राहुल जायसवाल समेत अन्य अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। साथ ही मामले की हर पहलू से जांच जारी है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version