Saturday, April 12, 2025
Saturday, April 12, 2025
Homeबिहारपार्टी मेंबर बनाने में कोताही नहीं करें : तेजस्वी - Patna News

पार्टी मेंबर बनाने में कोताही नहीं करें : तेजस्वी – Patna News


.

राजद नेता तेजस्वी यादव ने प्रदेश के सभी 78 हजार बूथों पर प्रति बूथ 50 यानी कुल 39 लाख सामान्य और हर बूथ पर 2 सक्रिय यानी कुल 1.56 लाख क्रियाशील मेंबर बनाने के लिए अधिकतम एक सप्ताह का समय दिया है। उन्होंने राजद कार्यालय में पार्टी सदस्यता अभियान के समीक्षा में साफ कहा कि बूथ वाइज मोबाइल नंबर के साथ मेंबर के नाम वाली सूची पार्टी कार्यालय में जमा करें। राज्य में विधानसभा चुनाव कभी भी हो सकता है, ये देखते हुए मेंबर बनाने में कोताही नहीं करें। जिन जिलों से मेंबर बनाने में शिथिलता बरती जा रही, वहां प्रदेश कार्यालय के नेता जाएं और तेजी से मेंबर बनवाएं। पहले ग्राम पंचायत को प्राथमिक इकाई माना जाता था। इस बार सभी बूथों पर कम से कम 2 क्रियाशील सदस्य बनाना अनिवार्य किया गया है।

अभियान अंतिम चरण में

तेजस्वी सभी प्रमंडल प्रभारी महासचिवों के साथ सदस्यता अभियान की समीक्षा कर रहे थे। राजद का सदस्यता अभियान अब अंतिम चरण में है और मतदाता सूची को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सांगठनिक चुनाव की प्रक्रिया भी शुरू है। 80 प्रतिशत सदस्यों की सूची राज्य कार्यालय में जमा हो चुकी है। सांगठनिक चुनाव प्रक्रिया के तहत जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जिला स्तर पर बैठक कर प्रखंड चुनाव पदाधिकारियों की चयन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बैठक में राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. रामचन्द्र पूर्वे, चितरंजन गगन, बीनू यादव, सुनील कुमार सिंह, शिवचन्द्र राम, रणविजय साहू भी मौजूद थे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular