पूर्णिया पुलिस ने अवैध हथियार के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के पास से 1 देसी कट्टा, मोबाइल और बाइक बरामद हुआ है। क्रिमिनल रिकॉर्ड खंगाल जा रहा है। पूछताछ के बाद जेल भेज दिया जाएगा। आरोपी की पहचान मिरचाईबाड़ी निवासी इंदो यादव के पुत्र रुपेश कुम
.
जानकीनगर थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक हथियार लेकर जा रहा है। इनपुट के आधार पर जानकीनगर के हरेरामपुर पुल के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। संदिग्ध बाइक सवार को रूकने का इशारा किया तो वो भागने लगा। जिसे मौके पर मौजूद टीम ने खदेड़कर पकड़ लिया।
बरामद हथियार
थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि पूछताछ में युवक कुछ स्पष्ट नहीं बता सका। तलाशी के दौरान एक हथियार मिला। सभी सामान को जब्त कर लिया गया है। टीम में एएसआई सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के अलावा सिपाही सूरज कुमार ठाकुर, संतोष कुमार और उमेश कुमार शामिल थे।