होली के त्योहार पर ट्रेनों में भीड़ की स्थिति को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने दो नई स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। दोनों ट्रेन हरियाणा से गुजरेंगी। एक राजस्थान से तो दूसरी गुजरात से शुरू होगी। पूर्वांचल की ओर जाने वाले व गुजरात से आने वाले लो
.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाडी संख्या 05024, खातीपुरा (जयपुर)-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 10 मार्च से 31 मार्च तक (4 ट्रिप) लगाएगी। जो खातीपुरा से सोमवार शाम 6.50 बजे रवाना होकर मंगलवार को दोपहर 2.45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। ट्रेन रास्ते में खलिलाबाद, बस्ती, गोंडा, बुढवल, सीतापुर, सीतापुर सिटी, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली, दिल्ली कैंट, गुरुग्राम, रेवाड़ी, अलवर एवं बांदीकुई स्टेशनों पर ठहराव करेगी। जिसमें 1 फर्स्ट एसी, 2 सेकेंड एसी, 9 थर्ड एसी, 4 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी, 1 पॉवरकार व 1 गार्ड डिब्बा सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।
हरिद्वार-साबरमती के बीच 7 दिन दौड़ेगी ट्रेन हरिद्वार-साबरमती के बीच के बीच गाड़ी संख्या 09426, हरिद्वार-साबरमती द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेल 10 से 31 मार्च तक हरिद्वार से शुक्रवार व सोमवार को 9 बजे रवाना होकर शनिवार व मंगलवार को 11 बजे जयपुर और रात 10.30 बजे साबरमती पहुंचेगी। रेलसेवा मार्ग में महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाडा, फालना, मारवाड जं., ब्यावर, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, गुरुग्राम, दिल्ली कैंट, दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर व रूड़की स्टेशनों पर ठहराव करेगी। ट्रेन में1 सेकेंड एसी, 5 थर्ड एसी,12 द्वितीय शयनयान, 2 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।