Homeहरियाणापूर्वांचल व गुजरात के लिए शुरू हुई दो स्पेशल टेन: होली...

पूर्वांचल व गुजरात के लिए शुरू हुई दो स्पेशल टेन: होली पर्व पर भीड़ के कारण फैसला, 31 मार्च तक चलेंगी ट्रेन – Rewari News



होली के त्योहार पर ट्रेनों में भीड़ की स्थिति को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने दो नई स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। दोनों ट्रेन हरियाणा से गुजरेंगी। एक राजस्थान से तो दूसरी गुजरात से शुरू होगी। पूर्वांचल की ओर जाने वाले व गुजरात से आने वाले लो

.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाडी संख्या 05024, खातीपुरा (जयपुर)-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 10 मार्च से 31 मार्च तक (4 ट्रिप) लगाएगी। जो खातीपुरा से सोमवार शाम 6.50 बजे रवाना होकर मंगलवार को दोपहर 2.45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। ट्रेन रास्ते में खलिलाबाद, बस्ती, गोंडा, बुढवल, सीतापुर, सीतापुर सिटी, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली, दिल्ली कैंट, गुरुग्राम, रेवाड़ी, अलवर एवं बांदीकुई स्टेशनों पर ठहराव करेगी। जिसमें 1 फर्स्ट एसी, 2 सेकेंड एसी, 9 थर्ड एसी, 4 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी, 1 पॉवरकार व 1 गार्ड डिब्बा सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।

हरिद्वार-साबरमती के बीच 7 दिन दौड़ेगी ट्रेन हरिद्वार-साबरमती के बीच के बीच गाड़ी संख्या 09426, हरिद्वार-साबरमती द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेल 10 से 31 मार्च तक हरिद्वार से शुक्रवार व सोमवार को 9 बजे रवाना होकर शनिवार व मंगलवार को 11 बजे जयपुर और रात 10.30 बजे साबरमती पहुंचेगी। रेलसेवा मार्ग में महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाडा, फालना, मारवाड जं., ब्यावर, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, गुरुग्राम, दिल्ली कैंट, दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर व रूड़की स्टेशनों पर ठहराव करेगी। ट्रेन में1 सेकेंड एसी, 5 थर्ड एसी,12 द्वितीय शयनयान, 2 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version