Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
Homeदेशपूर्व IPS का आरोप- सुप्रिया सुले क्रिप्टोकरंसी घोटाले में शामिल: BJP...

पूर्व IPS का आरोप- सुप्रिया सुले क्रिप्टोकरंसी घोटाले में शामिल: BJP ने पूछा- ऑडियो में जिनका जिक्र वे बड़े लोग कौन; बारामती सांसद बोलीं- ये गंदी राजनीति


  • Hindi News
  • National
  • Maharashtra BJP Bitcoin Controversy; Supriya Sule Nana Patole | Election 2024

मुंबई7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पूर्व आईपीएस अधिकारी रवींद्रनाथ पाटिल ने दावा किया है कि बिटक्वाइन से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में फंडिंग हो रही है। उन्होंने बारामती से सांसद सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र कांग्रेस चीफ नाना पटोले पर आरोप लगाया है।

पाटिल ने कहा- 2018 में गेन बिटक्वाइन नाम की एक पॉन्जी स्कीम चलाई जा रही थी। उसमें अमित भारद्वाज नाम का एक व्यक्ति जो दिल्ली का रहने वाला था, उसने स्कीम बनाई थी कि आप एक बिटक्वाइन दे दो 18 महीने में आपको 1.8 बिटक्वाइन मिल जाएगा। इसमें बहुत सारे लोगों ने कैश से बिटक्वाइन लिया जिसकी बाद में जांच नहीं हो पाई।”

रवींद्र के आरोप के बाद BJP ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने डीलर की बातचीत का ऑडियो शेयर किया और पूछा- डीलर जिनकी बात कर रहा, वे बड़े लोग कौन हैं?

रवींद्र नाथ पाटिल के आरोपों के बाद सुप्रिया सुले ने उनके खिलाफ केस दर्ज कराया है, वहीं भाजपा ने पटोले और सुले को घेरा है।

सुप्रिया बोलीं- आरोप झूठे, EC-साइबर क्राइम से शिकायत की पूर्व IAS के आरोप के बाद सुप्रिया ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग और साइबर क्राइम से की है। सुप्रिया ने लिखा- वोटिंग से एक रात पहले, मतदाताओं को गुमराह करने के लिए झूठी खबर फैलाने के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। हमने बिटकॉइन के दुरुपयोग के झूठे आरोपों के खिलाफ चुनाव आयोग और साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई है। इसके पीछे की मंशा पूरी तरह से साफ नहीं हैं। यह निंदनीय है कि भारत के संविधान द्वारा निर्देशित एक स्वस्थ लोकतंत्र में इस तरह की प्रथाएं हो रही हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular