Sunday, May 4, 2025
Sunday, May 4, 2025
Homeबिहारपृथ्वी-पर्यावरण को संविधान की प्रस्तावना में स्थान दिलाने की मांग: सोशल...

पृथ्वी-पर्यावरण को संविधान की प्रस्तावना में स्थान दिलाने की मांग: सोशल एक्टिविस्ट डॉ. जावैद ने रेंगते हुए तय की 1.9 किलोमीटर की दूरी, 6 प्रमुख वैश्विक मांगें रखी गईं – Darbhanga News


कर्पूरी चौक पर समाप्त हुई डॉ. अब्दुल्लाह की अनोखी यात्रा।

दरभंगा में पृथ्वी और पर्यावरण को संविधान की प्रस्तावना में स्थान दिलाने की मांग को लेकर दरभंगा में एक अनोखी यात्रा निकाली गई। प्रसिद्ध पृथ्वी अधिकार कार्यकर्ता और लेखक डॉ. जावैद अब्दुल्लाह ने 1.9 किलोमीटर की दूरी लोटते और रेंगते हुए तय की।

.

डॉ. अब्दुल्लाह ने यह यात्रा अपराधी के वस्त्र पहनकर की। उनका कहना था कि आज की मानवजाति पृथ्वी की सबसे बड़ी अपराधी बन गई है। यात्रा की शुरुआत होली रोज़री चर्च, दोनार से हुई। यहां कैथोलिक चर्च के फादर रॉय, ब्रदर नोबेल और अन्य सिस्टर की मौजूदगी में पोप फ्रांसिस की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया। यात्रा कर्पूरी चौक पर समाप्त हुई।

डॉ. जावैद अब्दुल्लाह ने 1.9 किलोमीटर की दूरी रेंगते हुए तय की।

वैश्विक मंचों पर गंभीर विमर्श शुरू करने की मांग

कड़ी गर्मी के बीच दोनार चौक के बाद डॉ. जावैद की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें 8 से 10 बार उल्टी हुई। इसके बावजूद उन्होंने यात्रा जारी रखी और पूरी दूरी तय की। उन्होंने कहा कि यह यात्रा हमारे अस्तित्व की लड़ाई है। जब तक पृथ्वी के अधिकार संविधान की प्रस्तावना में दर्ज नहीं होंगे, पर्यावरण संरक्षण केवल भाषणों तक सीमित रहेगा।

डॉ. अब्दुल्लाह ने भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और संसद से अपील की कि वे इस विषय पर संसद और वैश्विक मंचों पर गंभीर विमर्श शुरू करें। उन्होंने COP30 सम्मेलन में इस मुद्दे को उठाने की मांग की। यात्रा संचालक बृजेश सक्सेना और डॉ. अमरजी कुमार ने कहा कि यह यात्रा घायल पृथ्वी की चीख है। उन्होंने भी COP30 में इस मुद्दे को उठाने की आवश्यकता बताई।

6 प्रमुख वैश्विक मांगें रखी गईं

यात्रा के अंत में छह प्रमुख वैश्विक मांगें रखी गईं। पहली, हर देश के संविधान की प्रस्तावना में पृथ्वी और पर्यावरण संरक्षण को मूल संवैधानिक मूल्य बनाया जाए। दूसरी, हर साल 22 अप्रैल को पृथ्वी ध्वज का संवैधानिक रूप से ध्वजारोहण हो। तीसरी, परमाणु, रासायनिक और जैविक हथियारों पर पूर्ण प्रतिबंध लगे। चौथी, विश्व नागरिकता की अवधारणा लागू हो। पांचवीं, वैश्विक लोकतंत्र की स्थापना हो। छठी, संयुक्त राष्ट्र में लोकतांत्रिक सुधार हों, वीटो पावर समाप्त हो, विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को प्रतिनिधित्व मिले और महासचिव का चयन जनता के वोट से हो।

इस अवसर पर प्रो. मंज़र सुलैमान, अजित कुमार मिश्र, हसनैन, मुहम्मद शमशेर, इंद्रजीत यादव, संतोष महतो, त्रिभुवन राय, नंद किशोर राय, दिलीप मंडल, अंश कुमार कश्यप, आशीष कुमार कश्यप और डॉ. बी. एस. राय मौजूद थे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular