Wednesday, April 23, 2025
Wednesday, April 23, 2025
Homeमध्य प्रदेशपेयजल संकट से जूझ रहा हरदा: जिला मुख्यालय और गांवों में...

पेयजल संकट से जूझ रहा हरदा: जिला मुख्यालय और गांवों में पानी की किल्लत, जनसुनवाई में महिलाओं ने की शिकायत – Harda News


हरदा में मंगलवार को जिला पंचायत की जनसुनवाई में अधिकतर शिकायतें पानी की कमी को लेकर दर्ज कराई गईं। शहर के वार्ड नंबर 32 और 16 की महिलाओं ने पेयजल संकट की शिकायत की। ग्राम पंचायत की सरपंच सरोज चौरसिया ने भी गांव की महिलाओं के साथ जनसुनवाई में हिस्सा ल

.

सरपंच चौरसिया ने बताया कि उनके गांव में पिछले 25 वर्षों से नल-जल योजना सुचारू रूप से चल रही थी। लेकिन पिछले 10 दिनों से ग्रामवासियों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। बढ़ती गर्मी के साथ यह समस्या और भी विकट हो गई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि गांव के पास एक किसान ने अपने खेत में मूंग की फसल की सिंचाई के लिए 12 बोर कराए हैं।

सरकारी ट्यूबवेल का पानी कम हुआ जिससे वह 22 एकड़ में लगी मूंग की फसल की सिंचाई कर रहा है। इस कारण से गांव में नलजल योजना के लिए लगा सरकारी ट्यूबवेल का पानी कम हो गया है। पूरे गांव में नलजल योजना से पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। ग्रामीणों ने अपनी इस समस्या को लेकर पीएचई विभाग के अधिकारियों को शिकायत दर्ज कराकर पानी की समस्या हल करने की मांग की है।

कम समय के लिए की जा रही है सप्लाई वहीं वार्ड नंबर 16 की महिलाओं ने आरोप लगाया है कि नगर पालिका के कर्मचारी के द्वारा पर्याप्त मात्रा में पानी होने के बाद भी सप्लाई कम समय के लिए की जा रही है, जिससे नहर किनारे रहने वाले परिवारों के सामने पानी की समस्या निर्मित हो गई है।उन्होंने सीएमओ से पानी का समय बढ़ाने की मांग की है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular