प्रयागराज2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रयागराज के नैनी कोतवाली क्षेत्र के अरैल शिवनगर में चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाया। रमाकांत पांडे के परिवाअरैलर के शादी समारोह में गांव जाने का फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।
पांडे परिवार शुक्रवार से अपने पैतृक गांव सेमरी प्रतापपुर गया हुआ था। मंगलवार की देर रात चोरों ने घर का मुख्य गेट का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया। चोरों ने कमरे में रखी आलमारी का लॉक तोड़कर सामान की चोरी की।
चोरों ने दो सोने के हार, तीन मंगलसूत्र डेढ़ तोला, आठ अंगूठी, तीन झुमका और एक लाख रुपये नकद चुरा लिए। बुधवार को जब परिवार वापस लौटा तो घर के सारे ताले टूटे हुए मिले। कमरों में सारा सामान बिखरा हुआ था।
चोरी की सूचना मिलते ही नैनी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है।