लंदन3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

प्रिंस हैरी ने ब्रिटेन में अपने और अपने परिवार की सुरक्षा बहाल करने के लिए केस किया था।
ब्रिटेन के प्रिंस हैरी ने कहा है कि वह रॉयल फैमिली के साथ सुलह करना चाहते हैं, लेकिन उनके पिता किंग चार्ल्स उनसे बात नहीं कर रहे हैं। हैरी ने यह बयान उस दिन दिया जब वे ब्रिटिश सरकार के खिलाफ पुलिस सुरक्षा को लेकर चल रहा मुकदमा हार गए।
बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में हैरी ने कहा, ‘मैं अपने परिवार के साथ सुलह करना चाहूंगा। अब और लड़ाई का कोई मतलब नहीं है। जिंदगी कीमती है। मुझे नहीं पता कि मेरे पिता के पास कितना समय बचा है। वह मुझसे इस सुरक्षा विवाद के कारण बात नहीं कर रहे हैं, लेकिन सुलह करना अच्छा होगा।’

हैरी बोले- मैंने अपने परिवार वालों को माफ कर दिया है
हैरी ने कहा कि मैं नहीं सोचता कि मैं कभी अपने परिवार को ब्रिटेन वापस ला पाऊंगा, क्योंकि मुझे लगता है कि वहां मेरे परिवार के लिए सुरक्षा की व्यवस्था नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि मेरे और परिवार के कुछ सदस्यों के बीच काफी मतभेद रहे हैं, लेकिन अब मैंने उन्हें माफ कर दिया है।
दरअसल, हैरी ने 2020 में अपनी रॉयल ड्यूटीज से इस्तीफा दे दिया था और अपनी अमेरिकी पत्नी मेघन और दो बच्चों के साथ अमेरिका के कैलिफोर्निया चले गए। तब से उन्होंने और मेघन ने टीवी डॉक्यूमेंट्री, अमेरिकी टॉक शो होस्ट ओप्रा विन्फ्रे के साथ एक इंटरव्यू और हैरी की बेस्ट-सेलिंग ऑटोबायोग्राफी ‘स्पेयर’ में रॉयल फैमिली की कड़ी आलोचना की थी।

हैरी बोले- ऐसा लग रहा है जैसे धोखा मिला हो
प्रिंस हैरी अमेरिका जाने के बाद अपनी सुरक्षा में किए गए बदलावों को पलटवाना चाहते थे। शुक्रवार को कोर्ट के फैसले के बाद प्रिंस हैरी ने कहा, ‘इस वक्त मैं ऐसी कोई दुनिया नहीं देखता जिसमें मैं अपनी पत्नी और बच्चों को यूके वापस लाऊं।’
उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा लगा जैसे धोखा मिला हो। कोर्ट में मिली हार को उन्होंने ‘पुरानी सोची-समझी साजिश’ बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी सुरक्षा में कटौती का फैसले के पीछे शाही परिवार का हाथ है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि उनकी सुरक्षा को लेकर हुआ विवाद ‘हमेशा से सबसे बड़ी रुकावट रहा है।’
जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने राजा चार्ल्स से इस विवाद में दखल देने को कहा था, तो प्रिंस हैरी ने जवाब दिया- ‘मैंने उनसे हस्तक्षेप करने को नहीं कहा, मैंने उनसे सिर्फ यह कहा कि वे एक तरफ हट जाएं और एक्सपर्ट्स को उनका काम करने दें।’
हैरी बोले- शाही परिवार बुलाएगा तभी ब्रिटेन जा पाऊंगा
फैसले पर उन्होंने कहा, ‘मैं टूट गया हूं। लेकिन मैं इस हार से उतना नहीं जितना टूटा हूं, जितना उन लोगों की वजह से टूटा हूं, जो ये फैसला लेकर सोचते हैं कि यह ठीक है। क्या यह उनकी जीत है? मुझे यकीन है कि कुछ लोग हैं, जो मुझे नुकसान पहुंचाना चाहते हैं, वही इसे अपनी बड़ी जीत मान रहे होंगे।’
प्रिंस हैरी ने कहा कि उनकी ऑटोमैटिक सुरक्षा हटाने का फैसला उन्हें हर दिन प्रभावित करता है, और अब वे तभी ब्रिटेन सुरक्षित लौट सकते हैं जब शाही परिवार की ओर से आमंत्रण हो, क्योंकि सिर्फ ऐसी स्थिति में उन्हें उचित सुरक्षा मिलती है।