भाखड़ा नहर से मिली कार का दृश्य।
फतेहगढ़ साहिब के गांव चनार्थल कलां की भाखड़ा नहर से एक कार बरामद की गई है। कार में एक मानव पिंजर मिला है। जांच में पता चला है कि कार एक लापता व्यक्ति की है, जो इसी गांव का रहने वाला था। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मानव पिंजर को कब्जे में लेकर स
.
तीन दिन से तलाश रही थी पुलिस
जानकारी के अनुसार भोले शंकर डाइवर्स क्लब के अध्यक्ष शंकर भारद्वाज ने बताया कि उनकी टीम तीन दिन से नहर में एक व्यक्ति की तलाश कर रही थी। इसी दौरान चनार्थल कलां के पास नहर में कार दिखाई दी। पुलिस को सूचना दी गई। मशीनरी की मदद से कार को बाहर निकाला गया। कार के मालिक का परिवार विदेश में रहता है। उसकी पत्नी तलाक के बाद बच्चों के साथ जा चुकी थी। वह अकेला रहता था और काफी समय से लापता है।
घटना के कारणों की जांच जारी
एसपी (इन्वेस्टिगेशन) राकेश यादव ने बताया कि मामले की जांच जारी है। कार मालिक की पहचान हो गई है। पिंजर की पहचान और घटना के कारणों की जांच की जा रही है। यह दुर्घटना है या आत्महत्या, यह जांच में स्पष्ट होगा। पिंजर को फतेहगढ़ साहिब के सिविल अस्पताल के शवगह में रखा गया है।