उचाना थाना पुलिस ने पत्नी समेत 5 लोगों पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया है।
हरियाणा के जींद में फतेहाबाद के युवक ने सुसाइड कर लिया। युवक अपनी ससुराल में पत्नी को लेने के लिए आया हुआ था। यहां पत्नी, साले और सास-ससुर ने उसके साथ झगड़ा किया तो युवक ने आहत होकर जहरीला पदार्थ निगल लिया। इससे उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उचाना था
.
पुलिस को दी शिकायत में फतेहाबाद जिले के टोहाना तहसील के अमाणी निवासी नानक सिंहं ने बताया कि उसके बेटे गुरजीत सिंह की शादी 19 मई 2024 को उचाना के तारखां गांव निवासी रीना के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही उसकी पत्नी रीना, साला विशाल, राहुल, ससुर भूरिया तथा सास परेशान रखते थे।
पत्नी मायके आई हुई थी, सास का फोन आया, उसे ले जाओ
एक सप्ताह पहले उसकी पुत्रवधू रीना डेढ़ माह की बच्ची के साथ मायके गई हुई थी। 11 अप्रैल को गुरजीत के पास उसकी सास का फोन आया कि वह रीना को ले जाए। इसके बाद गुरजीत दोपहर बाद 3 बजे ससुराल में चला गया। वहां गुरजीत के साथ उसकी पत्नी रीना, साला राहुल, विशाल, सास-ससुर ने कहासुनी व मारपीट की।
इसे गुरजीत ने बेइज्जती महसूस की और प्रताड़ना से आहत होकर ससुरालियों के मकान में ही जहरीला पदार्थ निगल लिया। उसके मुंह से झाग निकलने लगे तो उसे उचाना के जन सेवा अस्पताल में दाखिल करवा दिया। शाम को उसके पास फोन आया कि गुरजीत की हालत बिगड़ी हुई है और वह अस्पताल में दाखिल है। उस समय मौसम ज्यादा खराब होने के कारण वह जा नहीं पाया।
उपचार के दौरान हुई मौत
12 अप्रैल को सुबह उचाना पहुंचा तो डॉक्टरों ने कहा कि इसे दूसरे अस्पताल में ले जाओ, यहां तबियत में कोई सुधार नहीं हो रहा। इस पर टोहाना के प्राइवेट अस्पताल में ले गए तो वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
नानक सिंह ने आरोप लगाए की ससुरालियो की प्रताड़ना से आहत होकर ही गुरजीत ने या तो जहरीला पदार्थ निगला है या फिर ससुरालियों ने जबरदस्ती उसे जहर दिया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उचाना थाना पुलिस ने तारखां निवासी रीना, राहुल, विशाल, सास-ससुर के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।