Wednesday, April 23, 2025
Wednesday, April 23, 2025
Homeहरियाणाफरीदाबाद के कनिष्क अग्रवाल को UPSC में 279वीं रैंक: बोले- यूट्यूब...

फरीदाबाद के कनिष्क अग्रवाल को UPSC में 279वीं रैंक: बोले- यूट्यूब से की पढ़ाई, सुबह से रात 10 बजे तक बनाए नोट्स, पिता इंजीनियर – Faridabad News


यूपीएससी परीक्षा में 279वीं रैंक हासिल करने वाले कनिष्क अग्रवाल अपने माता पिता के साथ।

हरियाणा में फरीदाबाद के सेक्टर 28 निवासी कनिष्क अग्रवाल ने यूपीएससी परीक्षा में 279वीं रैंक हासिल कर अपने परिवार और शहर का नाम रोशन किया है। परिणाम घोषित होते ही उनके घर बधाई देने वालों का तांता लग गया।

.

पिता इंजीनियर, माता गृहिणी कनिष्क के पिता इंजीनियर हैं और माता गृहिणी हैं। उनकी छोटी बहन एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है। बेटे की इस सफलता पर माता मीनाक्षी और पिता सतेंद्र अग्रवाल ने बताया कि उन्हें पूरी उम्मीद थी कि उनका बेटा यूपीएससी की परीक्षा में पास जरूर होगा ।

आज का दिन उसके और उसके परिवार के लिए बेहद खास दिन है लगातार जब से रिजल्ट आया है तब से ही लोगों के फोन आ रहे हैं बधाई देने वाले लगातार फोन कर रहे हैं। वही कनिष्क की मां ने बताया की उनका बेटा बचपन से ही पढ़ाई में काफी होनहार था इसलिए उन्हें भरोसा था कि उनका बेटा इस सफलता को जरूर प्राप्त करेगा।

सेक्टर 28 में कनिष्क अग्रवाल का घर।

लोगों की सेवा करेंगे कनिष्क ने कहा कि उन्हें जो भी पद मिलेगा, वह उसका सदुपयोग करेंगे। उनकी प्रारंभिक शिक्षा गुजरात में हुई। पिता के ट्रांसफर के कारण उन्होंने विभिन्न राज्यों में पढ़ाई की। यूपीएससी की तैयारी के दौरान वह सुबह से रात 10 बजे तक अध्ययन करते थे।

परिणाम घोषित होने से पहले कनिष्क लगातार वेबसाइट पर रिजल्ट चेक कर रहे थे। जैसे ही उन्हें अपनी सफलता का पता चला, उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस उपलब्धि पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।

सोशल मीडिया से बनाई दूरी कनिष्क अग्रवाल ने बताया कि इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया से हालांकि यूट्यूब और नेट से उन्होंने काफी कुछ सीखा। यदि कोई यूट्यूब और इंटरनेट का सदुपयोग करें तो उससे काफी कुछ सीखा जा सकता है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular